Sunrisers Hyderabad thrived on pressure of a must-win game to thrash table toppers Mumbai Indians by 10 wickets and qualify for the IPL play-offs on Tuesday.SRH finished third in the points table with 14 points and a much better run-rate than Royal Challengers Bangalore, who finished fourth on the same number of points. Both teams play the Eliminator in Abu Dhabi on Friday.
डेविड वार्नर और रिधिमान साहा के आक्रामक अर्धशतकों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने लिये करो या मरो केमुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेआफ में प्रवेश कर लिया. सनराइजर्स को अंतिम चार में जगह बनाने के लिये यह मैच हर हालत में जीतना था । उसकी जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई, अंकतालिका में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स के बाद सनराइजर्स तीसरे स्थान पर आ गए और अब उसका सामना एलिमिनेटर में चौथे स्थान पर काबिज आरसीबी से होगा।
#IPL2020Playoffs #Mumbai #Delhi